Himachalnow / धर्मशाला
54 लाख युवाओं को मिला रोजगार, उद्यम स्थापना के लिए बैंकों से मिल रही आर्थिक सहायता
6.86 लाख सूक्ष्म उद्यमियों को आर्थिक सहायता
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के मंत्री श्री जितिन राम मांझी ने राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत वर्ष 2014-15 से 2023-24 तक 6.86 लाख सूक्ष्म उद्यमियों को ₹53,296 करोड़ का ऋण और ₹19,739 करोड़ की मार्जिन मनी स्वीकृत की गई है। इस पहल से देशभर में 54 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उद्यम स्थापना के लिए बैंकों से ऋण सहायता
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ₹50 लाख और सर्विस सेक्टर में ₹20 लाख की लागत वाले उद्यम स्थापित करने के लिए बैंकों द्वारा सामान्य श्रेणी के उद्यमियों को 90% और विशेष श्रेणी के उद्यमियों को 95% तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
गांव और शहर के उद्यमियों के लिए अनुदान
इस योजना के तहत सामान्य श्रेणी के उद्यमियों को 10% पूंजी निवेश करना अनिवार्य है। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में 25% और शहरी क्षेत्रों में 15% अनुदान प्रदान किया जाता है।
विशेष श्रेणी के उद्यमियों के लिए लाभ
अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग, महिलाएं, अल्पसंख्यक, ट्रांसजेंडर और अन्य विशेष श्रेणियों के उद्यमियों को 5% पूंजी निवेश करना अनिवार्य है। उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में 35% और शहरी क्षेत्रों में 25% अनुदान दिया जाता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने व्यवसाय को सफलतापूर्वक संचालित कर सकें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





