लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन का एक और काला कारनामा

SAPNA THAKUR | 5 दिसंबर 2022 at 1:47 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

प्रदेश की जनता के सरकारी राशन पर डल रहे डाके की परतें धीरे-धीरे और खुलती जा रही हैं। एक ओर जहां सरकारी राशन की सप्लाई को लेकर करोड़ों के घोटाले की आरटीआई में पुष्टि हो चुकी है वही एक और काला कारनामा आरटीआई ने खोल दिया है। यह मामला बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के ऊपर स्कूटर से सेब ढोने के आरोप लगे थे।

मामला नाहन मंगला गुड्स कैरियर का है जिनके द्वारा 26 टन सरकारी राशन काला अंब से हरिपुरधार सिविल सप्लाई के गोदाम तक स्कूटी से ही ढो दिया गया। मामला मई, जुलाई, अक्तूबर 2020 का है। जिसमें गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर एचपी 18A 8505 के साथ 3 चालान व बिल्टी दिखाई गई है। अब आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि यह वाहन संख्या किसी बड़े ट्रक की नहीं बल्कि स्कूटी की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह स्कूटी नाहन के किसी निखिल बंसल के नाम रजिस्टर्ड है और इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाला विषय यह है कि विभाग के द्वारा बिना कोई जांच आदि किए बगैर इसका भाड़ा भुगतान भी कर दिया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि दस्तावेजों में राशन ले जाया भी गया और स्टोर में जमा भी दर्शाया गया। मगर आरटीआई में हुए खुलासे ने यह राज भी खोल दिया कि यह राशन पहले ही कहीं गायब हो चुका है।

यानी राशन डिपो धारकों और विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर हिस्सा बांट लिया गया। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि इससे पहले भी राशन सप्लाई को लेकर तथ्य और सबूतों के साथ खुलासे किए जा चुके हैं। वही विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमारे गोदाम में तो राशन पहुंचा है। जाहिर है यदि राशन पहुंचा है या तो आरटीआई से लिए विभाग के तमाम डॉक्यूमेंट झूठे हैं या फिर जनता के सरकारी राशन पर डाका डाला गया है।

यहां यह भी जान लेना जरूरी है कि काला अंब से हरिपुरधार तक की दूरी डेढ़ सौ किलोमीटर के आसपास बैठती है। हरिपुरधार एक हिल स्टेशन है काला अंब से हरिपुरधार सारा चढ़ाई का एरिया है। तो वही टेंडर में ट्रक से राशन ढुलाई दिखाई जाती है मगर यहां तो स्कूटी के नंबर पर ही आपूर्ति का भुगतान कर दिया गया। जाहिर सी बात है बिना विभाग की मिलीभगत के यह कार्य असंभव होता है।

उधर, निदेशक राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम केसी चमन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अभी फिलहाल छुट्टी पर हैं। उनकी जगह चार्ज देख रहे आईएएस विवेक भाटिया का कहना है कि यह मामला गंभीर है विषय की जांच की जाएगी।

वही क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सीमित जिला सिरमौर हुस्न कश्यप का कहना है कि राशन सप्लाई को लेकर पहले से ही रितेश गोयल की शिकायत पर जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि स्कूटी पर राशन सप्लाई का मामला नया है जिसकी जांच की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]