लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश में 90 फ़ीसदी लोगों को लग चुकी वैक्सीन की दूसरी डोज

SAPNA THAKUR | Nov 27, 2021 at 11:55 am

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में अभी वैक्सीनेशन टारगेट को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए कुछ दिन ही बचे हुए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। प्रदेश को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज में नंबर वन बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग दिन रात एक कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग लोगों को घर द्वार पर ही नहीं बल्कि बस स्टॉप, बाजारों सहित टीकाकरण केंद्रों पर भी वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में 90 फ़ीसदी लोग कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज से वैक्सीनेटेड है। ​प्रदेश में 49 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है।

केंद्र सरकार ने 4 दिसंबर तक 55.23 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया है। हालांकि, अभी प्रदेश में 10 फ़ीसदी लोगों को दूसरी डोज लगना बाकी है। अगर स्वास्थ्य विभाग राज्य में तय सीमा के भीतर 10 फ़ीसदी लोगों को वैक्सीन लगा पाता है तो हिमाचल प्रदेश देश भर में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वाला पहला प्रदेश बन जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841