Himachalnow / शिमला
हिमाचल में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा, सात परियोजनाओं से 72 मेगावाट उत्पादन का लक्ष्य
ऊना और सोलन में सौर ऊर्जा परियोजनाओं का निर्माण जारी
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। दिसंबर 2025 तक प्रदेश में सात प्रमुख सौर ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से 72 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऊना जिले में दो सौर परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो चुका है। इनमें गोंदपुर बुल्ला में 12 मेगावाट और लमलाहड़ी उपरली में 11 मेगावाट की परियोजना शामिल है। वहीं, सोलन जिले में भी तीन परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं – सनेड (नालागढ़) में 13 मेगावाट, बड़ा बरोट में आठ मेगावाट और दभोटा माजरा में 13 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं शामिल हैं।
इसके अलावा, नौ मेगावाट की दभोटा-वन परियोजना के लिए जल्द ही निविदा जारी की जाएगी, जिससे निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके। ऊना जिले के टिहरा खास में छह मेगावाट की सौर परियोजना के लिए भी निविदा प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है, जिसकी स्वीकृति इसी माह मिलने की संभावना है।
भविष्य की योजनाएं: 325 मेगावाट की आठ नई परियोजनाओं पर सर्वे जारी
प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा को और अधिक विस्तार देने के लिए 325 मेगावाट संयुक्त क्षमता की आठ अतिरिक्त परियोजनाओं के सर्वेक्षण पर कार्य कर रही है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के पूरा होते ही इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को प्राथमिकता देते हुए हिमाचल को वर्ष 2026 तक देश का पहला हरित ऊर्जा राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सौर ऊर्जा के अलावा अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
ऊना जिले की सौर परियोजनाएं: 32 मेगावाट परियोजना से 14 करोड़ का राजस्व अर्जित
ऊना जिले के पेखुबेला में 32 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना 15 अप्रैल 2024 को जनता को समर्पित की गई थी। इस परियोजना से 48 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जिससे 31 जनवरी 2025 तक सरकार को 14 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
इसके अलावा, ऊना के भंजाल में पांच मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण कार्य 30 नवंबर 2024 से प्रारंभ हो चुका है, जबकि अघलौर में 10 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना इसी माह पूरी होने की संभावना है।
हरित हाइड्रोजन परियोजना पर भी कार्य जारी
प्रदेश सरकार हरित हाइड्रोजन ऊर्जा उत्पादन को लेकर भी सक्रिय है। ऑयल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से सोलन जिले के नालागढ़ में एक मेगावाट की हरित हाइड्रोजन परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसके लिए सरकार ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group