लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश में क्रशर बंद होने से सभी निर्माण कार्य ठप, सैंकड़ों हाथ बेरोजगार, रिस्टोरेशन भी थमी

PARUL | 29 अगस्त 2023 at 3:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/कुल्लू

प्रदेश सरकार के तुगलकी फरमान के बाद हिमाचल में क्रशर बंद हो गए हैं। खासकर कुल्लू-मंडी के सभी क्रशरों पर ताला लग गया है। जिस कारण रेत-बजरी की सारी सप्लाई ठप पड़ गई है। क्रशर बंद होने से जहां सैंकड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है वहीं प्रदेश के मजदूरों ने भी पलायन करना शुरु कर दिया है। यही नहीं आपदा के बाद मची तबाही की रिस्टोरेशन में भी बाधा आ गई है। जिन लोगों के मकान ढह गए हैं और मकान निर्माण की योजना बना रहे थे उनकी योजना भी धरी की धरी रह गई है।

पहले उन पर कुदरत की मार पड़ी और अब सरकारी फरमानों की मार झेलनी पड़ रही है। लिहाजा उन लोगों को तब तक टेंटों में रहना पड़ेगा जब तक रेत-बजरी नहीं मिलती है। यही नहीं जिन लोगों ने मकान बनाना या अन्य निर्माण शुरू किए थे उनके निर्माण कार्य भी ठप पड़ गए हैं। प्रशासन को भी सड़को, पूलों के रिस्टोरेशन में दिक्कतें आना शुरू हो जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हैरानी इस बात की है कि सरकार ने बिना सोचे समझे ही क्रशरों को बंद करने का निर्णय लिया है जबकि इस आपदा की घड़ी में सरकारी व गैरसरकारी मशीनरियों को चलाने के लिए क्रशर से रेत-बजरी की आवश्यकता है। सैंकड़ो टिप्पर मालिक व चालक, परिचालक भी बेरोजगार हो गए हैं और टिपरों के पहिए जाम हो गए हैं।

गौर रहे कि प्रदेश में जितने भी स्टोन क्रशर लगे हैं ये सब उच्च न्यायालय, ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित मानकों को सफलतापूर्वक निर्वाहन कर उनकी देख-रेख में गठित कमेटियों के निरीक्षण के बाद ही लगते हैं और समय-समय पर निरीक्षण से गुजरते हैं।

इस के अलावा सरकार की समय-समय पर दी गई सूचनाओं को भी पूरा करते हैं। ये सब सरकार के द्वारा चयनित सब टैक्सों की अदायगी करते हैं। बावजूद इसके स्टोन क्रशरों पर सरकार ने रोक लगा दी जो ब्यास बेसन पर लगे हुए हैं। ऐसे में भारी परेशानियां खड़ी हो गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]