दिल्ली विज्ञान भवन में सिरमौर व प्रदेश के इन लोगों को नवाजा राष्ट्रपति ने
HNN / सिरमौर
हिमाचल प्रदेश सरकार को देशभर में सबसे अधिक शुद्ध और नियमित पेयजल आपूर्ति को लेकर प्रथम पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार गांधी जयंती के उपलक्ष में दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में दिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अलावा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह प्रह्लाद पटेल विश्वेश्वर टूंडू, तथा मिनी महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। भारत सरकार के जल जीवन मिशन 2022 के अंतर्गत देश के सभी राज्यों को शुद्ध तथा गुणवत्ता परक नियमित पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। राज्य सरकार के द्वारा इस लक्ष्य को गंभीरता से लेते हुए समय से पहले पूरा कर दिया गया था। जिसके बाद आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश को राष्ट्रीय प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
बता दें कि इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए केंद्र द्वारा प्रदेश के 10 सदस्यों के दल को दिल्ली बुलाया गया था।
जिसमें जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर तथा एस डब्ल्यू एस एम के निदेशक जोगिंदर सिंह ,एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हिमाचल प्रदेश भारत गोयल, सिरमौर नाहन की बीआरसी जाहिदा खान, बीआरसी टू टू शिमला डिंपल कौशल, सिरमौर हाब्बन की ग्राम प्रधान रीना ठाकुर, हमीरपुर की रजनी, सिरमौर कोठिया झाज्जर के ग्राम प्रधान अरुण देव विशिष्ट, उप प्रधान ग्राम पंचायत बियाना जिला चंबा के अजय कुमार, बीडब्ल्यू एस सी सलूनी जिला चंबा के सुरेंद्र कुमार तथा बीडब्ल्यूएससी सोलंन के मनोज कुमार को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित मंच पर नवाजा गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





