वरिष्ठ पत्रकार राकेश नंदन के पिता की पैतृक गांव बांमटा में आज मंगलवार को होगी समाधि रस्म
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन-
नाहन के प्रसिद्ध विद्वान और प्रख्यात पंडित बाद में महंत सोमदत्त गिरी के नाम से जाने गए श्री सोम दत्त वशिष्ठ जी का निधन हो गया है। बीती रात नाहन मेडिकल कॉलेज में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उन्हें साइलेंट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है, क्योंकि उनके दो बेटों में से एक जिला सिरमौर में वरिष्ठ पत्रकार हैं, जबकि दूसरे बेटे वियतनाम में रहते हैं। महंत सोमदत्त गिरी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
उनका अंतिम संस्कार महंत परंपरा के अनुसार समाधि रस्म आज मंगलवार को उनके पैतृक गाँव बनेठी पंचायत के बामटा में की जाएगी। महंत सोमदत्त गिरी जी के निधन पर जिला सिरमौर के तमाम पत्रकारों ने गहरा दुख और संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





