Himachalnow / Shimla
हर विधानसभा क्षेत्र से 100 विद्यार्थियों का किया जाएगा चयन
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि प्रदेश के 6,800 विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए क्रैक अकादमी द्वारा 34 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। हर विधानसभा क्षेत्र से 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें छात्रवृत्ति देकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत छठी कक्षा से स्नातक स्तर तक के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ कौशल विकास का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह योजना प्रदेश में शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रियान्वित की जा रही है।
इससे पूर्व, क्रैक अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरज कंसल ने “समावेशी शिक्षा की ओर यात्रा” विषय पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और शिक्षा सचिव राकेश कंवर भी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





