HNN/ हमीरपुर
पुलिस थाना सदर के तहत वार्ड नंबर तीन प्रतापनगर, हमीरपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर मजदूर की पीठ में एक व्यक्ति ने चाकू घोंप दिया जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किराये के कमरे में रहने वाले वरुण और विनय निवासी बहराजपुर जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर बहस बाजी शुरू हो गई।
देखते ही देखते बहस बाजी मारपीट पर उतारू हो गई। इस दौरान वरुण ने तैश में आकर चाकू उठाया और विनय की पीठ पर वार कर दिया। चाकू के हमले से विनय घायल हो गया तथा उसने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दें। पुलिस ने भी घायल का मेडिकल करवाने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सदर निर्मल सिंह ने पुष्टि की है।