HNN/ काँगड़ा
जिला में पेड़ से गिरकर घायल हुए एक व्यक्ति ने पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। मृतक की शिनाख्त 45 वर्षीय करनैल सिंह निवासी रछियालु के रूप में हुई है। दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करने वाले उक्त व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी अनुसार, गगल के निकटवर्ती क्षेत्र रछियालु में पिछले सप्ताह करनैल सिंह पशुओं के लिए चारा काटने पेड़ पर चढ़ा था। इस दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पेड़ से नीचे जा गिरा। पेड़ से गिरने के कारण व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ जिसे परिजन उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया परंतु जख्मों के ताव न सहते हुए व्यक्ति ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। वही व्यक्ति के गांव वासियों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





