HNN/ धर्मशाला
तेल कंपनियों की तरफ से आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 79 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 63 पैसे तक बढ़े हैं। 12 दिनों में 10 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ चुके है जिससे लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है।
कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में पेट्रोल 101.92 रुपये, डीजल 86.16 रुपये, पेट्रोल स्पीड 104.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841