लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पूर्व मंत्री व विधायक सुखराम चौधरी ने नरेश चौहान को दी नसीहत

Shailesh Saini | 16 जनवरी 2025 at 10:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बोले सरकारी पद छोड़ मुख्य प्रवक्ता बन जाएं नरेश चौहान

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार को अपना सरकारी पद छोड़ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता बन जाना चाहिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार जो भी बयानबाजी करते हैं वह केवल राजनीतिक होती है। चौधरी ने नरेश चौहान को सलाह देते हुए कहा किअगर उनका काम केवल सरकार का मुख्य प्रवक्ता बनना है तो वह अपना पद छोड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस के नेता को मौका मिलता है तब वह नेता प्रतिपक्ष पर टिप्पणी देना शुरू कर देते हैं, वह यह केवल इसलिए करते हैं, क्योंकि वह राजनीतिक माइलेज लेना चाहते हैं। चौधरी ने यह भी कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि नरेश चौहान अपने लिए भी राजनीति जमीन तलाश रहे हो।

उन्होंने कहा कि मीडिया सलाहकार ने बिजली सब्सिडी छोड़ने का राजनीतिक स्टंट खेला है। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के पक्ष में केवल नरेश चौहान ही बोलते हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एवं अध्यक्ष मौन हैं।

पूर्व मंत्री बोले मुख्यमंत्री के सलाहकार केवल राजनीति चमकाने में जुटे रहते हैं। कांग्रेस के नेता मौन इसलिए रहते हैं क्योंकि वह जानते हैं जो मुख्यमंत्री कर रहे हैं वो पूरी तरह गलत है।

उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के 81 और रूट प्राइवेट बस ऑपरेटरों को जाएंगे। यह साफ दिखता है कि सरकार किन लोगों को लाभ पहुंचना चाहती है। इससे पहले 84 रूटों का आवंटन कर दिया गया है।

जिसके बाद अब 81 रूटों का आवंटन होगा। इसकी औपचारिकताओं को लगभग पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो 81 रूट अब प्राइवेट ऑपरेटरों को आवंटित किए जाएंगे मौजूदा समय में इन सभी रूटों पर एचआरटीसी की बसें चल रही हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]