बोले सरकारी पद छोड़ मुख्य प्रवक्ता बन जाएं नरेश चौहान
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार को अपना सरकारी पद छोड़ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता बन जाना चाहिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार जो भी बयानबाजी करते हैं वह केवल राजनीतिक होती है। चौधरी ने नरेश चौहान को सलाह देते हुए कहा किअगर उनका काम केवल सरकार का मुख्य प्रवक्ता बनना है तो वह अपना पद छोड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस के नेता को मौका मिलता है तब वह नेता प्रतिपक्ष पर टिप्पणी देना शुरू कर देते हैं, वह यह केवल इसलिए करते हैं, क्योंकि वह राजनीतिक माइलेज लेना चाहते हैं। चौधरी ने यह भी कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि नरेश चौहान अपने लिए भी राजनीति जमीन तलाश रहे हो।
उन्होंने कहा कि मीडिया सलाहकार ने बिजली सब्सिडी छोड़ने का राजनीतिक स्टंट खेला है। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के पक्ष में केवल नरेश चौहान ही बोलते हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एवं अध्यक्ष मौन हैं।
पूर्व मंत्री बोले मुख्यमंत्री के सलाहकार केवल राजनीति चमकाने में जुटे रहते हैं। कांग्रेस के नेता मौन इसलिए रहते हैं क्योंकि वह जानते हैं जो मुख्यमंत्री कर रहे हैं वो पूरी तरह गलत है।
उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के 81 और रूट प्राइवेट बस ऑपरेटरों को जाएंगे। यह साफ दिखता है कि सरकार किन लोगों को लाभ पहुंचना चाहती है। इससे पहले 84 रूटों का आवंटन कर दिया गया है।
जिसके बाद अब 81 रूटों का आवंटन होगा। इसकी औपचारिकताओं को लगभग पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो 81 रूट अब प्राइवेट ऑपरेटरों को आवंटित किए जाएंगे मौजूदा समय में इन सभी रूटों पर एचआरटीसी की बसें चल रही हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group