हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिमला
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पुलिस विभाग में अपने कार्यकाल का सबसे बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने सात जिलों के एसपी समेत कुल 19 आईपीएस और 61 एचपीएस अधिकारियों को बदल दिया है।
इस व्यापक तबादले की प्रक्रिया में आलाधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। बदले गए पुलिस अधीक्षकों में एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकयन गोकुल चंद्रन को बदलकर एसपी (कंप्लसरी बेटिंग ऑफिसर) पुलिस मुख्यालय शिमला में तैनाती दी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को सहायक इंस्पेक्ट जनरल पुलिस मुख्यालय शिमला लगाया गया है। कंमाडेंट होमगार्ड 9वीं वाहिनी धर्मशाला मदन लाल को पुलिस अधीक्षक कुल्लू की जिम्मेदारी दी गई है।
बलवीर सिंह, एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो धर्मशाला जोन को तब्दील करके एसपी हमीरपुर के पद पर तैनाती दी है। वह इस पद पर मौजूद एसपी के पदोन्नत होने के बाद तैनाती लेंगे।
सुशील कुमार को एसपी लीव रिजर्व मुख्यालय के पद से ट्रांसफर करके एसपी किन्नौर के पद पर तैनात किया गया है। विनोद कुमार को कमांडेंड होमगार्ड चंबा से एसपी बद्दी के रूप में तैनात किया गया है। उनके साथ एसपी लीव रिजर्व विजय कुमार को एसपी चंबा का दायित्व सौंपा गया है।
पुलिस जिला नुरपूर के पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न को एसपी कांगड़ा की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि एसपी किन्नौर के पद पर तैनात अभिषेक एस. को बदलकर सरकार ने एसपी कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय शिमला के पद पर तैनाती दी है।
इस फेरबदल के बाद किन्नौर, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, हमीरपुर, नूरपुर और बद्दी को नए एसपी मिले हैं।इनके अलावा तब्दील किए गए आईपीएस अधिकारियों में ज्ञानेश्वर सिंह, एडीजी, सीआईडी को एडीजी स्पेशल टास्क फोर्स शिमला लगाया है,
जबकि विमल गुप्ता को आईजी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला से स्थानांतरण करके आईजी आम्र्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग शिमला भेजा गया है। गुरुदेव चंद शर्मा को डीआईजी ट्रैफिक टूरिस्ट एंड रेलवे से हटाकर डीआईजी कानून एवं व्यवस्था तथा सौम्या सांबाशिवन को डीआईजी नॉर्थ रेंज से बदलकर प्रिसिपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में तैनाती दी है।
एडीजी कानून एवं व्यवस्था अभिषेक त्रिवेदी को एडीजीपी जेल के पद पर तैनाती मिली है। प्रेम कुमार ठाकुर, आईजी आर्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग को आईजी पुलिस अकेडमी ट्रेनिंग एंड रिसचं शिमला,
डॉ. डीके चौधरी को पीटीसी डरोह से डीआईजी साइबर क्राइम धर्मशाला, अनुपम शर्मा, डीआईजी पुलिस (जेल) को डीआईजी (क्राइम), सीआईडी, और रंजना चौहान को डीआईजी कानून एवं व्यवस्था से बदलकर डीआईजी पुलिस लीव रिजर्व मानवाधिकार के पद पर तैनात किया गया है।
एआईजी मानव वर्मा को एसपी (कंप्लसरी वेटिंग आफिसर) पुलिस मुख्यालय लगाया है।सरकार ने 61 एचपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं, जिनमें कई जिलों के एएसपी व डीएसपी बदले गए हैं।
भूपेंद्र सिंह, कमांडेंट होम गार्ड छठी बटालियन मंडी को एसपी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह लगाया गया है। सचिन हिरेमेथ, एएसपी लीव रिजर्व मंडी को एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो मंडी जोन, अभिषेक, एसडीपीओ बद्दी को एएसपी शिमला,
आदिती सिंह, एएसपी लीव रिजर्व कांगड़ा को एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो धर्मशाला जोन, गौरव जीत सिंह, एसडीपीओ करसोग को इसी पद पर नादौन तथा मेहर पंवर, एसडीपीओ परवाणू को एएसपी शिमला के पद तैनाती मिली है।
बदले गए अन्य एचपीएस अधिकारियों में दिनेश कुमार को डरोह से सीआईडी क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन शिमला, बद्री सिंह को कांगड़ा से सेकंड आईआरबी सकोह, सागर चंद्र को मंडी से धौलाकुआं रिजर्व बटालियन,
अमित शर्मा को सिरमौर से प्रथम वाहिनी वनगढ़, नरेंद्र कुमार को बस्सी से एएसपी सिरमौर, राजेश कुमार को प्रथम वाहिनी वनगढ़ से 5वीं वाहिनी बस्सी, अजय कुमार को बिलासपुर से सिरमौर, नरवीर सिंह को लीव रिजर्व एसआईयू शिमला से स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला,
राजेंद्र कुमार को एंटी नार्कोटिक्स टास्ट फोर्स कांगड़ा से एएसपी कांगड़ा, मनोज कुमार को बस्सी से प्रथम वाहिनी वनगढ़, अभिमन्यू वर्मा को चंबा से मंडी, रेणु कुमारी को हमीरपुर से कांगड़ा,
तरनजीत सिंह को वनगढ़ से बिलासपुर, नवदीप सिंह, एएसपी शिमला को क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन सीआईडी शिमला, ब्रहादास को जंगलबैरी से कांगड़ा, योगेश रोल्टा को नाहन से बदलकर बस्सी में लगाया गया है।
भूपेंद्र सिंह बरागटा को शिमला से मंडी, मुनीष डढवाल को वनगढ़ से हमीरपुर, रत्न सिंह को एएसपी शिमला के पद से हटाकर कमांडेट होम गार्ड शिमला, प्रताप सिंह को नादौन से धौलाकुआ,
जतिद्र कुमार को चंबा से तलवाड़ा बीबीएमबी, हरीश कुमार शर्मा को जंगलबैरी से बटालियन जुन्गा, योगेश दत्त को बस्सी से बही डीएसपी के पद पर भेजा गया है।
बदले गए डीएसपी में कमल किशोर को शिमला से बस्सी, बलदेव दत्त को धर्मशाला से चंबा, अनिल कुमार को कांगड़ा से परवाणु, अरुण मोदी को गुन्गा से सोलन, डॉ. प्रतिभा चौहान को बट्टी से बस्सी, करण सिंह गुलेरिया को पीटीसी डरोह से नॉर्थ रेज धर्मशाला,
गुलशन नेगी को जुन्गा से डीएसपी शिमला सिटी, संजय शर्मा को डरोह से दाड़लाघाट, अनिल कुमार को वनगढ़ से अंब,
रमाकांत ठाकुर को नाहन से वनगढ़, तिलक राज को धर्मशाला से डरोह, डॉ. वसुधा सूट को अंब से देहरा, सिद्धार शर्मा को ठियोग से नाहन,
अजय कुमार को कुल्लू से ठियोग, विजय कुमार को बस्सी से कुल्लू, मुकेश कुमार को संगड़ाह से डरोह, कैलाश चंद को पुलिस मुख्यालय से धर्मशाला, सुनिल कुमार को धर्मशाला से संगडाह,
संजय कुमार को लाहौल-स्पीति से डीएसपी चीफ सिक्योरिटी आफिसर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, राजित मेहता को रिकांगपिओ से जंगलबैरी, शेर सिंह को बस्सी से चुवाड़ी, अनिल ठाकुर को बस्सी से किन्नौर,
संदीप कुमार शर्मा को दाइलाघाट से मुख्यालय शिमला, गौरी दत्त को प्रदेश विश्वविद्यालय से जुन्गा, हरनाम सिंह को शिमला से रामपुर, रीता देवी को मंडी से तीसरी वाहिनी पंडोह,
मानवेंद्र ठाकुर को पांवटा साहिब से पुलिस मुख्यालय शिमला, नरेश कुमार को रामपुर से एसआईयू शिमला, विजय कुमार को पुलिस मुख्यालय से पावंटा साहिब, संदीप शर्मा को शिमला ट्रैफिक से हटाकर बैजनाथ, चांद किशोर को पांचवीं वाहिनी बस्सी से करसोग तथा योगराज को चुवाड़ी से बदलकर एसडीपीओ बद्दी के पद पर तैनाती दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





