लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पत्नी संग गोरखपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए फॉर्म भरे

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 1 दिसंबर 2025 at 6:29 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

गोरखपुर में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने फॉर्म भरकर मतदान जागरूकता को बढ़ावा दिया। उन्होंने सत्यापन प्रक्रियाओं की समीक्षा कर निर्वाचन तंत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

शिमला

SIR अभियान के तहत राज्यपाल ने फॉर्म भरे और निरीक्षण किया
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल अपनी पत्नी जानकी शुक्ल के साथ सोमवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वयं फॉर्म भर कर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सहभागिता दर्ज की। उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर्स से मिलकर सत्यापन कार्य की प्रगति देखी तथा निर्वाचन व्यवस्था की पारदर्शिता और सटीकता की प्रशंसा की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लोकतंत्र की मजबूती का आधार मतदाता—राज्यपाल
राज्यपाल शुक्ल ने कहा कि मतदाता लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींव हैं और हर नागरिक का निर्वाचक नामावली में दर्ज होना लोकतांत्रिक प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक है। उन्होंने मतदान अधिकार को राष्ट्रनिर्माण की शक्ति बताते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सूची से बाहर नहीं रहना चाहिए।

युवाओं और प्रथम मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील
उन्होंने युवाओं, महिलाओं और पहली बार मतदान करने वालों से विशेष सत्यापन अभियान का लाभ उठाने और अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता और सहभागिता से ही लोकतंत्र जीवंत और मजबूत रहता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]