लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कोटडी व्यास स्कूल में ‘नवरंग-3’ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 2 दिसंबर 2025 at 6:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कोटडी व्यास स्कूल में ‘नवरंग-3’ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह उत्साह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आयोजित हुआ। समारोह में शैक्षणिक उपलब्धियों, खेल प्रतिभा और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ छात्रों को सम्मानित किया गया।

कोटरी ब्यास, सिरमौर

‘नवरंग-3’ समारोह में सांस्कृतिक रंग और उत्कृष्ट प्रदर्शन
शहीद कमल कांत मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटरी ब्यास में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। स्टेज सचिव शशि गुप्ता ने मंच संचालन से कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, जूनियर गर्ल्स का भांगड़ा, प्राथमिक वर्ग के डांस और रिदमिक प्रोफेशनल योग ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। नाटी, गिद्धा और थीमैटिक प्रस्तुतियां समारोह की मुख्य आकर्षण रहीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गेस्ट ऑफ ऑनर और विशेष अतिथियों की सम्मानित उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता पवन चौधरी उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में पंजाबी गायक राज गुरु, अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी एवं फिजियोथैरेपिस्ट योगा लक्ष्मी शर्मा, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी अंजलि ठाकुर तथा शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल अजय शर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश ठाकुर मौजूद रहे। अतिथियों ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए छात्रों को शिक्षा और खेल दोनों में संतुलित प्रगति का संदेश दिया।

मेडल, मेरिट और अचीवमेंट अवार्ड्स से नवाजे गए छात्र
समारोह में अकादमिक अवार्ड, अटेंडेंस अवार्ड, हाउस पुरस्कार, गतिविधि पुरस्कार, खेल उपलब्धियां, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स अवार्ड और ‘बेस्ट स्पोर्ट्स मैन’ तथा ‘बेस्ट स्पोर्ट्स गर्ल ऑफ द ईयर’ पुरस्कार प्रदान किए गए। बोर्ड मेरिट में वैशाली चौधरी ने 96.5% और करण ने 93.6% अंक प्राप्त कर सम्मान हासिल किया। अतिथियों ने छात्रों को मेडल, ट्रॉफियां और प्रमाणपत्र प्रदान किए।

विद्यालय की उपलब्धियों पर गर्व, अतिथियों ने दी शुभकामनाएं
मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि कोटडी व्यास स्कूल अब किसी भी प्रतिष्ठित निजी स्कूल से कम नहीं है। यहां के विद्यार्थी शिक्षा और खेल दोनों में राष्ट्रीय स्तर तक उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके लिए स्टाफ, अभिभावक और छात्र बधाई के पात्र हैं। स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी लक्ष्मी शर्मा और अंजलि ठाकुर ने बच्चों को खेलों को अपनाकर नशे से दूर रहने और करियर निर्माण की प्रेरणा दी। समारोह में समाजसेवी, एसएमसी सदस्य और अन्य सम्मानित नागरिकों ने भी भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]