HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के एक होटल के कमरे में पुलिस ने दबिश देकर 4 नशा तस्करों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मलकीत सिंह (38) पुत्र गुरमुख सिंह निवासी मकान नंबर 463, तहसील पट्टी जिला तरणतारण पंजाब, शिवा कुमार (33) पुत्र सर्वा कुमार मकान नंबर 185/5 नजदीक ओल्ड बस स्टैंड पट्टी तरणतारण, विजय कुमार (44) पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी वार्ड-9 चौकी गाजीवाला तहसील पट्टी तरनतारण और बलवीर सिंह (42) पुत्र स्वर्गीय कमल चंद निवासी गांव व तहसील टिक्कर रोहड़ू के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि होटल में 4 लोगों के पास चिट्टा हो सकता है। गुप्त सूचना के आधार पर राम बाजार स्थित होटल सिद्धार्थ के रूम नंबर-207 की तलाशी ली तो पुलिस ने यहां पर चारों से 4.11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





