HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा में पुलिस थाना गग्गल की टीम ने दो व्यक्तियों को हेरोइन सहित हिरासत में लिया है। आरोपियों की पहचान टोनी (40) पुत्र मोहन निवासी मुरादपुर पंजाब, अजय कुमार(23) उर्फ अतुल पुत्र राकेश कुमार ग्राम गुहरा कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम ने टोनी और अजय को जांच के लिए रुकवाया। इस दौरान जब उनकी जांच की गई तो आरोपियों के कब्जे से हेरोइन बरामद हुई जो कि 104.22 ग्राम पाई गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें मौके से हिरासत में ले लिया है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841