HNN/ काला अंब
जिला सिरमौर पुलिस ने स्विफ्ट कार से अवैध शराब की खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा निवासी चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस थाना काला अंब की पुलिस टीम ने मैन थापल में नाकाबन्दी की हुई थी। नाकाबन्दी के दौरान एक स्विफ्ट कार HR33H-9512 को तलाशी के लिए रुकवाया गया।
इस दौरान कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की के अन्दर से 24 बोतलें शराब अग्रेंजी मार्का रॉयल स्टैग फॉर सेल इन हरियाणा बरामद हुई। कार में चालक सहित चार व्यक्ति सवार थे, जो सभी हरियाणा राज्य के रहने वाले है। लिहाज़ा उक्त सभी व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना कालाअंब में हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया।