HNN/ मनाली
कुल्लू स्थित मनाली थाना के अंतर्गत कलाथ गांव में पुलिस ने एक तस्कर को 129 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलाथ गांव में पुलिस की टीम मौजूद थी।
इसी दौरान जब शक के आधार पर सुधीर कुमार पुत्र निक्कू राम निवासी गांव व डाकखाना पंजगाई जिला बिलासपुर की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई जो कि 129 ग्राम पाई गई। आरोपी उक्त हेरोइन की खेप कहां से लेकर आया था और इसकी सप्लाई कहां करने जा रहा था पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। डीएसपी मनाली हेम चंद वर्मा ने खबर की पुष्टि की है।