HNN / काला अंब
पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को सट्टा खेलने के लिए प्रेरित करने के आरोप में हरियाणा के एक 32 वर्षीय युवक को धर दबोचा है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टे की पर्चियां और 1560 रुपए भी बरामद किए। जानकारी के अनुसार काला अंब पुलिस खैरी में गश्त पर मौजूद थी।
इस दौरान पुलिस टीम ने देखा कि एक युवक लोगों को सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर रहा है। पुलिस टीम को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा लेकिन कर्मियों ने उसे कुछ ही दूरी पर पकड़। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल ने की है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841