HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम ने नशा तस्करी आरोप में तीन अलग-अलग मामलों में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस ने आरोपियों से 5.63 ग्राम चिट्टा और 380 ग्राम चरस बरामद की है।
पहला मामला रौड़ा इलाके का है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चौकी बिलासपुर की टीम सुबह के समय रौड़ा में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी से 1.41 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी की पहचान आमिर बाग निवासी रौड़ा सेक्टर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
वहीं दूसरे मामले में भी पुलिस चौकी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने क्यूआरटी को भी मौके पर बुलाया और डियारा क्षेत्र में गश्त तैनात की। जिस दौरान प्राइमरी स्कूल के पास पुलिस ने दो व्यक्तियों की तलाशी ली और उनके कब्जे से 4.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों की पहचान आरिफ मोहम्मद और ईसान घई निवासी डियारा जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
तो वहीं तीसरा मामला फोरलेन पर मंडी भराड़ी पुल का है। जहां पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान मनाली से दिल्ली की ओर जा रही एक वोल्वो बस को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पुलिस को एक युवक से 380 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान 23 वर्षीय प्रहलाद भारद्वाज निवासी कॉलोनी स्वर्ण जयंती बिहार गांव कोयला नगर तहसील व जिला कानपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। डीएसपी मदन धीमान द्वारा मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।