HNN/ ऊना
जिला ऊना के हरोली थाना के तहत पालकवाह गांव में पुलिस ने चार युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 72.01ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान विशाल निवासी लंब लमलेंहडा वार्ड नंबर 1 तहसील व जिला ऊना अंकुश ठाकुर निवासी गांव धार टटोह जिला बिलासपुर लखविंदर सिंह निवासी गांव व डाकघर नगर खुर्द वार्ड नंबर 8 तहसील व थाना हरोली तथा बीरबल निवासी गांव व डाकखाना जाबला तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम पालकवाह के पास नाकाबंदी कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने सामने से आती कार को रुकवाया, जिसमे चार युवक सवार थे। जो पुलिस को देखकर हड़बड़ा गए। पुलिस को जब युवकों की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो शक के आधार पर युवकों की तलाशी ली। तो तलाशी के दौरान 72.01 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group