HNN/मनाली
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने 2 किलो 23 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान धर्मेंद्र कुमार मिंटू (30) पुत्र भूप सिंह निवासी गांव शडाण, तहसील गोहर (मंडी) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना मनाली की टीम ने चिचोगा के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार (एचपी 01 के-6220) को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार सवार युवक के कब्जे से 2 किलो 23 ग्राम चरस बरामद हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया। एसपी कुल्लू डॉ. गोकुल कार्तिकेयन ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group