HNN/ हमीरपुर
एनआईटी हमीरपुर में करीब डेढ़ हफ्ते पहले नशे (चिट्टे) की ओवरडोज के कारण एमटैक के छात्र सूजल की मौत के बाद एनआईटी में चिट्टा पहुंचाने वाले मुख्य सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रवि चोपड़ा पुत्र स्व. सुदेश कुमार हमीरपुर जिले के अणुकलां का निवासी है। सदर पुलिस ने आरोपी को मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे उसके घर से ही हिरासत में लिया है।
मौके पर भी आरोपी से 1.6 ग्राम चिट्टा पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी पर पहले से ही एनडीपीएस के 7 मुकद्दमे दर्ज हैं, जबकि अन्य केसों के दो मामले भी इस पर चल रहे हैं। एनआईटी हमीरपुर समेत जिलाभर में यही आरोपी चिट्टे की सप्लाई करने में अहम भूमिका निभाता है।
सूत्रों के मुताबिक कई और गिरफ्तारियां आरोपी से पूछताछ के बाद हो सकती हैं। फिलहाल पुलिस ने सूजल मौत के मामले में आईपीसी की धारा 120 और 304 के तहत इस आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टी की है। उन्होंने बताया कि आरोपी रवि चोपड़ा को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जहां उसे 4 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।