HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत बाघी में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बता दें पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने एचआरटीसी की बस में सवार चार आरोपियों को चिट्टे सहित हिरासत में लिया है।
आरोपियों की पहचान बलबीर सिंह पुत्र कौल राम गांव तपड़ोग (ननखड़ी), विपिन श्याम पुत्र जय सिंह गांव खुलीघाट (ननखड़ी), रमन पुत्र मोती राम गांव बनी (ननखड़ी), गणेश पुत्र मोहन लाल गांव शाना पोखरा नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, आरोपी रोहड़ू से नारकंडा जा रही बस एचपी10ए 9717 में बैठे थे। पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटखाई के बाघी घाट में बस को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपियों से 107.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





