लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, आभूषणों की दुकान में सेंध लगाकर हुआ था फरार

Ankita |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
28 अप्रैल, 2023 at 3:05 pm

मात्र 3 दिनों के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में प्राप्त की बड़ी सफलता

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में पुलिस की टीम ने चोरी के मामले में एक व्यक्ति को मात्र 3 दिनों में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रंजीत निवासी हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कानपुर उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया है। पुलिस अब आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

गौरतलब है कि 25 अप्रैल को विशारद वर्मा, निवासी गुन्नुघाट बाजार, नाहन ने पुलिस थाना सदर नाहन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी नाहन बाज़ार में सुभाष ज्वेलर के नाम से आभूषणों की दूकान है। विशारद ने बताया था कि उसने आभूषणों की टुट-फुट को ठीक करने के लिए एक कारीगर रंजीत नामक व्यक्ति को अपनी दुकान में काम पर रखा था।

उसने बताया कि रंजीत दुकान के रिपेयर के सामान को ठीक करवाने के लिए अम्बाला (हरियाणा) भी जाया करता था। 24 अप्रैल को विशारद ने रंजीत को सोने का सामान (कडे, टॉप्स, पैंडल, मंगलसुत्र, झुमकी, अंगुठी इत्यादि ) लेकर अम्बाला भेजा था। जिसके बाद रंजीत सामान लेकर अगले दिन तक भी वापस नहीं आया और ना ही उसने विशारद का फोन उठाया। जब विशारद ने उसके कमरे पर जाकर देखा तो वह वहां मौजूद नहीं था।

शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले महीने भी रंजीत इससे 80,000 रुपए एडवांस ले गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि रंजीत दुकान के दराज से 22 ग्राम सोना भी चुरा कर ले गया जिसकी कीमत 14 लाख के आसपास है। वहीँ, शिकायत के बाद जिला पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया और अन्य राज्यों की स्थानीय पुलिस से संपर्क साधा। इसी बीच जिला सिरमौर पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से आरोपी को कानपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841