लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 104 ग्राम चिट्टे सहित दबोचा तस्कर

SAPNA THAKUR | Jul 1, 2022 at 4:12 pm

HNN/ कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 104 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। युवक की पहचान चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी उम्र 33 साल निवासी आजादपुर नई दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी अनुसार पतलीकूहल थाना के तहत पुलिस की एसआईयू टीम कटराईं के समीप दवाडा में गश्त पर थी। इसी दौरान यहां से पैदल गुजर रहे युवक की गतिविधियों पर पुलिस को संदेह हुआ। लिहाजा पुलिस ने युवक को पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ जोकि 104 ग्राम पाया गया।

उधर, एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि एक युवक से नशे की खेप बरामद हुई है। कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी भारी मात्रा में नशे की खेप कहां से लेकर आया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी इसका खुलासा पूछताछ के दौरान किया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841