HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर की घुमारवीं पुलिस ने एक नशा तस्कर को पकड़ा है। आरोपी की पहचान शालीन चौहान गांव भूनदल घुमारवीं के रूप में हुई है। आरोपी एक पुलिसकर्मी पर हमला कर मौके से फरार हो गया था जिसके बाद टीम उसकी तलाश कर रही थी। ऐसे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की एसआईयू टीम को गुप्त सूत्रों के आधार पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशे का कारोबार करता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने घुमारवीं की सीर खड्ड में दबिश दी तो वहां एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पुलिस की टीम ने 5.33 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इसी दौरान आरोपी एक पुलिस कर्मी पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को बीते रोज़ काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 353, 332 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजकुमार हेड क्वार्टर ने बताया कि एक व्यक्ति को नशे की खेप सहित पकड़ा है जोकि पुलिस पर हमला करके फरार हो गया था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





