लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पारिवारिक व सामाजिक रिश्तों को मजबूती प्रदान करता है रक्षाबंधन- हर्षवर्धन चौहान

Ankita | 29 अगस्त 2023 at 4:27 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उद्योग मंत्री ने जिलावासियों को दी रक्षाबंधन पर शुभकामनाएं

HNN/ नाहन

उद्योग, आयुष व संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिला वासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह त्यौहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूती प्रदान करता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दिन बहनें अपने भाई के दायें हाथ पर राखी बांधकर उसके माथे पर तिलक करती हैं और भाई की दीर्घायु की कामना करती हैं। भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है। यह त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते हो पूरा आदर और सम्मान प्रदान करता है। उन्होंने कहा रक्षाबंधन आत्मीयता और स्नेह के बंधन से रिश्तों को मजबूती प्रदान करने का पर्व है।

यह पर्व सामाजिक और पारिवारिक एकसूत्रता का भी द्योतक है। समाज के विभिन्न वर्गों के बीच भी एकसूत्रता के तौर पर इस पर्व की भूमिका है। हर्षवर्धन चौहान ने सिरमौर जिला के लोगों को रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील करते हुए कामना की है कि बहन की उम्मीद और भाई की पवित्र भावनाओं पर आधारित यह त्यौहार आप सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]