इस्लामाबाद
खुजदार में आत्मघाती कार बम से हमला, बच्चों को बनाया गया निशाना
स्कूल बस पर हुआ आत्मघाती हमला
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार इलाके में सोमवार को एक स्कूल बस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने आत्मघाती कार बम के जरिए इस बस को निशाना बनाया, जिसमें चार मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 38 अन्य घायल हो गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए क्वेटा और कराची भेजा गया है। हमला उस वक्त हुआ जब बस जीरो पॉइंट के पास से गुजर रही थी। घटना ने पूरे पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है।
गृह मंत्री ने की हमले की निंदा
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मासूम बच्चों को निशाना बनाने वाले आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमला देश की एकता और स्थिरता को चोट पहुंचाने की साजिश है, लेकिन हम एकजुट होकर हर साजिश को नाकाम कर देंगे।
बलूचिस्तान में अलगाववादी गतिविधियों का असर
बलूचिस्तान लंबे समय से अलगाववादी आंदोलनों का केंद्र बना हुआ है, जहां पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ बगावत जैसी गतिविधियां होती रही हैं। अलगाववादी समूह कई बार पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बना चुके हैं। इस क्षेत्र में अस्थिरता अब आम नागरिकों को भी अपनी चपेट में ले रही है।
आतंक का दंश अब पाकिस्तान पर भी
जो पाकिस्तान लंबे समय से आतंक को एक नीति के रूप में इस्तेमाल करता रहा है, अब वही देश खुद आतंकी हमलों का शिकार बन रहा है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाक समर्थित आतंकियों के हमले में 26 भारतीय पर्यटक मारे गए थे। अब पाकिस्तान की सरजमीं पर ही स्कूली बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है, जो दुनिया के सामने इसकी असली सच्चाई उजागर करता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group