HNN/ मंडी
जिला मंडी के उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत बाड़ा में एक व्यक्ति पांव फिसल कर ढांक में गिर गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान इंद्र सिंह( 74) पुत्र भागीरथ गांव बाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, इंद्र पैदल चलते हुए कहीं जा रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में उसका पांव फिसला और वह पहाड़ी से करीब 200 फीट नीचे ढांक में जा गिरा। जब वह देर रात तक भी घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन परेशान हो गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू की तो उसका शव घर से कुछ दूर ढांक में मिला। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी लालचंद ठाकुर ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





