HNN/पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले युवक को दबोचने में सफलता हासिल की है।आरोपी के खिलाफ पुरूवाला पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पुरूवाला की टीम को पुख्ता सूत्रों से सूचना मिली कि अर्जुन सिंह नाम का 30 वर्षीय युवक रामपुरघाट में प्लास्टिक की बोतलों में अवैध शराब बेचता है।इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने युवक को मौके पर दबोच लिया, जिसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लिहाजा, पुलिस थाना पुरूवाला में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि आईपीएस अधिकारी अदिति सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group