HNN/ शिलाई
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब-शिलाई एनएच 707 पर गांव डबराह के समीप दो तेज रफ्तार गाड़ियों की आपस में भयंकर टक्कर हुई है। हादसे में गाड़ी सवार लोगों को हल्की चोटें आई है।
घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 2 घंटे जाम लगा रहा। पुलिस प्रशासन पहुंचने के बाद सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया और सड़क को यातायात के लिए बहाल किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, रविंदर सिंह अपनी बोलेरो गाड़ी (HP 71 3001) में सवार होकर रोनहाट से शिलाई की तरफ जा रहा था। इस दौरान गांव डबराह के समीप ऑल्टो गाड़ी (HP 08A 5966) ने पीछे से बोलरो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो गाड़ी उछल कर सड़क से बाहर क्रेश बेरियर के ऊपर टकरा कर सड़क में गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार लोगों को हल्की चोटें आई है। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group