HNN / पांवटा
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात पेश आई है। यहां कुत्तों की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति ने पालतू कैंडी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने कैंडी के मालिक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अरुण गोयल पुत्र स्व ज्ञानचंद निवासी शमशेरपुर पांवटा साहिब ने बताया कि उन्होंने घर में कैंडी को रखा हुआ था। उसकी देखभाल के लिए उन्होंने बद्री दत्त पुत्र स्व लक्ष्मी दत्त निवासी गांव मुआनी को रखा हुआ था। वह 24 नवंबर को परिवार सहित बाहर गए हुए थे। इस दौरान उनके नौकर ललित ने उन्हें रात को फोन कर बताया कि कैंडी रसोई में मृत अवस्था में पड़ी हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह सूचना मिलते ही परिवार रात को घर लौट आया और देखा कि कैंडी के सिर से खून बह रहा था और वह रसोई घर में मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। इसके बाद परिवार वालों ने कैंडी को अपने निजी प्लॉट के पास जमीन में दफना दिया। वही, अरुण गोयल को आज उस दिन की एक वीडियो रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें साफ़-साफ़ देखा जा रहा है कि बद्री ने कैंडी को गुस्से में उठाया और उसे मारता हुआ रसोई घर में ले गया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया।
इसके बाद इस मामले की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम ने वीडियो रिकॉर्डिंग और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ 429 आईपीसी एंड सेक्शन 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





