HNN/ पांवटा
प्रदेश में चुनावों को देखते हुए सर्विलांस टीम, पैरा मिलिट्री व पुलिस की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आज दो अलग-अलग मामलों में लाखों रुपए की नकदी बरामद हुई है। जानकारी अनुसार, टीम ने पांवटा साहिब के यमुनाघाट बैरियर पर उत्तराखण्ड की तरफ से आ रही एक कार 𝚄𝙿12𝙱𝙱-7901 को चेकिंग के लिए रुकवाया।
इस दौरान जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो पिछली सीट पर एक बैग रखा हुआ था जिसे टीम ने जब चेक किया तो उसके अंदर से 1273100 रूपए की नकदी बरामद हुई। जब टीम ने कार चालक रवि कुमार पुत्र कंवर सैन निवासी मीरत, उतर प्रदेश से पैसे के लेन-देन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया तो वह कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा एक अन्य मामले में भी गोबिन्द घाट बैरियर पर पुलिस व आईटीबीपी के जवानो ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया। इस दौरान जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो तीन लाख रुपए की नकदी बरामद हुई। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





