लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आई बस, हादसे में एक युवती घायल

Ankita | 3 फ़रवरी 2023 at 9:31 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

जिला सिरमौर के शिलाई-पांवटा एनएच -707 मार्ग पर पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आने से एक बस क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार एक युवती घायल हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद शिलाई अस्पताल से पांवटा अस्पताल रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिलाई-पावंटा एनएच-707 पर टिककर व उत्तरी के मध्य फेज तीन रुदनव कंपनी द्वारा सड़क कटिंग का कार्य चल रहा था। जिसके कारण दोनों ओर वाहनों का जाम लगा हुआ था। मलवा हटाने के बाद जब शिलाई से पावंटा जा रही निजी खंडूजा बस वहां से क्रॉस हो रही थी तो भूस्खलन के मलवे के साथ आया एक बड़ा पत्थर बस से जा टकराया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हादसे में 22 वर्षीय सुमन गावँ दुबोड़ की एक युवती घायल हो गई। बता दें सुमन शिलाई कालेज की छात्रा है जो इस बस से अपने घर दुबोड़ जा रही थी। पहाड़ी से पत्थर इतनी तेजी से आया कि बस की खिड़की टूट गई और पत्थर से सीट पर बैठी सुमन के पेट मे चोट आ गई। युवती को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को पावंटा साहिब रेफर किया है।

उधर, शिलाई खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष बंसल ने बताया कि युवती के पेट मे चोट लगने के कारण उसे पावंटा अस्पताल रेफर कर दिया है

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें