लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी-अनिल चौहान

PRIYANKA THAKUR | 1 अगस्त 2022 at 11:38 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रोटरी सोलन ने पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

HNN / सोलन

रोटरी क्लब , इनर व्हील क्लब सोलन के तत्वधान में ग्राम पंचयात चेवा में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पौधरोपण में 100 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में श्रेष्ठा नन्द , डीएफओ ने मुख्य रूप से भाग लिया। रोटरी क्लब के प्रधान अनिल चौहान ने बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। यह न केवल हमें छाया और फल-फूल देते हैं, बल्कि जीवन उपयोगी ऑक्सीजन देते हैं। हमारे आसपास जितने ज्यादा पेड़ होंगे, वातावरण उतना ही शुद्ध होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल भी स्वयं करनी चाहिए। साथ ही अन्य लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन तीर्थ राम ठाकुर ने धर्मशास्त्रों में वृक्षारोपण को पुण्यदायी कार्य बताया है। उन्होंने लोगों से कहा कि उन्हें वन-महोत्सव और वृक्षारोपण के अभियान में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। इस दौरान रोटरी सोलन के सदस्यों ने बान, देवदार , पीपल, नींबू और अमरूद के पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 जोन 2 असिस्टेंट गवर्नर मनीष तोमर, अरुण तेहन, संगीता त्रेहन, जितेंदर भल्ला ,सुधीर महेन्द्रू , भानु शर्मा, कार्तिक सूद, रमन शर्मा , ईश्वर दत्त, विजय भुनेश, राकेश प्रभाकर, सिद्धार्त भल्ला, डॉ उत्तम चौहान, मनोज कोहली, शशांक पाहुजा, कार्तिक सूद, रोमेश , इनर व्हील प्रेजिडेंट सविता शर्मा , नन्द लाल शर्मा , गुंजन आदि मौजूद रहे।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]