HNN/ नाहन
डॉ. वाईएस परमार डिग्री कॉलेज नाहन में सोमवार को एसएफआई और एनएसयूआई की नाहन इकाइयों ने छात्रों को लामबंद करते हुए एचपीयू प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला। इस दौरान कॉलेज में छात्रों को आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर भी छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन को शीघ्र इनके समाधान की मांग उठाई है। इस बाबत दोनों इकाइयों द्वारा कॉलेज प्रधानाचार्या को ज्ञापन भी सौंपा गया है। यही नहीं यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो दोनों इकाइयों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
छात्रों की मांगे
जिला सचिव राहुल शर्मा ने मांग रखते हुए कहा, छात्रों को निशुल्क पुनर्मूल्यांकन की सुविधा दी जाए व संशोधित परिणाम जल्द जारी हों। निजी कंपनी से पेपर चेकिंग नही हो क्योंकि इसमें कोई विश्वसनीयता और पारदर्शिता नहीं है। यह उल्टा महंगा व अधिक देरी से परिणाम निकलने वाली प्रक्रिया है। लगातार खराब रिजल्ट के लिए जिम्मेदार ईआरपी प्रणाली की कार्यप्रणाली की जांच की जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया, महाविद्यालय में स्थानीय स्तर की समस्याओं जैसे कैंटीन में मूल्य सूची का न लगना, महाविद्यालय में बस पास काउंटर का न होना, छात्रों के लिए ब्वॉयज हॉस्टल की सुविधा जैसे मुद्दों पर प्रधानाचार्या को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया।
एसएफआई के जिला सचिव कॉमरेड राहुल ने बताया कि कॉलेज प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि विद्यार्थियों को कोई कठिनाई न हो। इसके बावजूद भी अगर कॉलेज प्रबंधन और एचपीयू प्रशासन समस्याओं के प्रति गंभीरता नहीं दिखाता है तो आने वाले समय में सैकड़ों छात्रों को लामबंद करते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





