लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

परीक्षाओं से जुड़े कामों में पारदर्शिता बरतने के निर्देश: रोहित ठाकुर

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला

शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक में शिक्षा मंत्री ने दिए सुझाव, कहा- पारदर्शिता और गुणवत्ता पर दें जोर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष और उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा, सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड डॉ. विशाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पारदर्शिता पर विशेष जोर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों का भविष्य दांव पर होता है, इसलिए सभी कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेपर सेटिंग और पेपर चेकिंग की प्रक्रिया में सुधार की जरूरत है। इसके तहत रोटेशनल प्रक्रिया अपनाई जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य राज्यों के मॉडल पर हो अध्ययन
रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा बोर्ड को अन्य राज्यों के बोर्ड्स के मॉडल का अध्ययन कर अपने कार्यप्रणाली में बेहतरीन पहलुओं को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए पाठ्यक्रम में योग, सांस्कृतिक गतिविधियां, भाषा, खेल और हिमाचल के स्थानीय पहलुओं को सम्मिलित किया जाए।

डिजिटाइजेशन और तकनीक के उपयोग पर जोर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज के दौर में तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड को सब्जेक्टिविटी की बजाय ओब्जेक्टिविटी पर बल देना चाहिए। इसके साथ ही डिजिटाइजेशन को और अधिक बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

टॉपर्स के साथ संवाद
बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने 10वीं बोर्ड के टॉपर्स के साथ वर्चुअल संवाद भी किया। उन्होंने टॉपर्स से उनके अनुभव और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने सभी टॉपर्स को बधाई देते हुए उन्हें और मेहनत करने की सलाह दी।

आधुनिक तकनीक का उपयोग
इससे पहले उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड को पूरी तरह से डिजिटाइज किया गया है। विद्यार्थियों के परिणाम और अन्य दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आईटी तकनीक के माध्यम से शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली में और भी सुधार किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]