लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

परिवार सहित हवन के लिए गए मंदिर, भूस्खलन की चपेट में आकर गंवा बैठे जान

PARUL | 16 अगस्त 2023 at 4:20 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

शिमला के समरहिल में शिव मंदिर में हुए भूस्खलन ने कई परिवारों को तबाह कर दिया है। बताया जा रहा है कि यहां एक ही परिवार के सात लोग भूस्खलन की चपेट में आ गए थे। जिसमें से 5 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं और दो लोग अभी भी लापता हैं। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय अमन शर्मा, पत्नी और इनकी बेटी सायसा और नायरा के रूप में हुई है। लेकिन पवन शर्मा और उनकी पत्नी अभी भी लापता हैं।

जानकारी के मुताबिक, पवन शर्मा अपनी पोती के जन्मदिन के अवसर पर शिव मंदिर में पूरे परिवार सहित हवन के लिए आये हुए थे। जिस दौरान भूस्खलन हुआ और पवन शर्मा परिवार सहित इसकी चपेट में आ गए। तलाश जारी है लेकिन अभी तक पवन शर्मा और उनकी पत्नी का कोई पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि समरहिल में पवन शर्मा की हार्डवेयर की दुकान थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]