HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शातिर घर से लाखों के गहनों सहित नकदी पर हाथ साफ कर गए हैं। शातिरों ने चोरी की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब घर पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। इस दौरान शातिर आधी रात को घर में आ घुसे और 1,15,000 की नकदी ले उड़े।
इसके साथ ही शातिर घर से 2 सोने की चेन, 7 सोने की अंगुठियां, 19 नाक की पिन और 3 जोड़ी कान की अंगूठी भी ले उड़े। आज सुबह परिवार के सदस्य जब वापिस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था और अंदर से लाखों रुपए के आभूषण सहित नकदी भी गायब थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद शिमला के विकासनगर निवासी ज्योति कांत छोटा शिमला थाना पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। उधर, पुलिस ने एफआईआर नंबर 93/22 और आईपीसी की धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है साथ ही तहकीकात जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





