Himachalnow / सोलन
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नीलामी प्रक्रिया संपन्न, मैसर्स रोबिनजीत सिंह संधू ने लगाई सर्वोच्च बोली
सोलन। ज़िला सोलन के परवाणू टोल इकाई की वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नीलामी प्रक्रिया आज यहां सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन एवं पीठासीन अधिकारी मनमोहन शर्मा ने की। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी, ज़िला सोलन शिल्पा कपिल ने बताया कि इस प्रक्रिया में कुल चार बोलीदाताओं ने भाग लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरक्षित मूल्य से अधिक रही सर्वोच्च बोली
उन्होंने बताया कि परवाणू टोल इकाई में परवाणू मेन, परवाणू सेक्टर-4 और टिपरा बाईपास शामिल हैं। इस इकाई के लिए आरक्षित मूल्य 20 करोड़ 59 लाख 72 हजार 150 रुपए निर्धारित किया गया था।
नीलामी प्रक्रिया में मैसर्स रोबिनजीत सिंह संधू, वार्ड नंबर 01, दशमेश हाउस, आनंदपुर साहिब, पंजाब द्वारा 21 करोड़ 13 लाख 13 हजार 113 रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाई गई, जो आरक्षित मूल्य से अधिक रही।
नीलामी प्रक्रिया में वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
नीलामी प्रक्रिया के दौरान अतिरिक्त आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी, दक्षिण क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश विवेक कुमार, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, दक्षिण क्षेत्र, परवाणू पर्यवेक्षक भूप राम शर्मा और उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, ज़िला सोलन शिल्पा कपिल उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group