लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

परमार ने बलोटा में किया पंचायत घर का लोकापर्ण

PRIYANKA THAKUR | Dec 13, 2021 at 11:17 am

   कहा…एक करोड़ से बदलेंगी पुड़वा-बलोटा की पुरानी पेयजल पाईपें

HNN / धर्मशाला

विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि ब्रिकस परियोजना के अंतर्गत सुलह विधानसभा की 10 पंचायतों में पेयजल सुधार के लिए 35 करोड रुपये की महत्वकांक्षी योजना स्वीकृत की गई है। इस योजना में दंरग, धोरन, घनेटा, परौर, खरोठ, पनापर, गगल, मालनू, पुन्नर तथा रमेहड़ के 45 गांवों को 12 नलकूप के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी और इससे लगभग 26 हजार आबादी लाभान्वित होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पुड़वा तथा बलोटा में पेयजल सुधार के लिए जल जीवन मिशन के तहत सभी पुरानी पेयजल पाईपों को बदलने पर एक करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उठाऊ सिंचाई योजना पुड़वा के निर्माण पर 1.19 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और इसका 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि उठाऊ सिंचाई योजना पुड़वा-बलोटा के निर्माण पर 76 लाख, उठाऊ पेयजल योजना क्यारवां तथा चौकीजोना पर तीन करोड़, उठाऊ सिंचाई योजना नौरा पर 2.70 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और इन योजनाओं को 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र के किसानों तथा बागवानों को खेतों तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

परमार ने कहा कि परौर-धीरा-नौरा-पुड़वा सड़क के विस्तार एवं सुधार पर 21.71 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुड़वा के अतिरिक्त भवन पर 86 लाख एवं कला मंच पर 3.50 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पनहार, बच्छवाई, दनेई, डगेरा, नौरा, बलोटा, नौरा थलियाल, नौरा क्यारवां और क्यारवां पनहार सड़कों के टारिंग कार्य पर 1.64 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं। परमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष  के अंतर्गत 23 लाभार्थियो को 1.91 लाख रुपए के चैक वितरित किये गए।

  इस अवसर पर  सुलह मण्डल के अध्यक्ष देश राज शर्मा, प्रधान बलोटा सीमा शर्मा, उप प्रधान अश्वनी कुमार, बीडीसी उपाध्यक्ष राजेश मैहता, बीडीसी सदस्य अनिल कुमार,  सुनील मैहता,  एसडीएम धीरा आशीष शर्मा, बीडीओ सिकंदर कुमार, सीडीपीओ सुलह विजय शर्मा, बूथ प्रभारी भण्डारी, प्रवीण जी, ब्रिगेडियर केएस कटोच, कर्नल सुरेश धिमान, कर्नल एसपी पटियाल और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841