शिमला / राजगढ़
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पबियाना स्कूल का जलवा
शिमला स्थित शोघी के विज्ञान संग्रहालय में आयोजित हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समर्थ-2025 कार्यक्रम के तहत सुरक्षित निर्माण तकनीकों पर राज्य स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में पबियाना स्कूल की छात्राओं ने कमाल कर दिखाया। शिक्षा खंड राजगढ़ के अंतर्गत आने वाले वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पबियाना की छात्राएँ सिमरन ठाकुर और परिधि ठाकुर ने अपने ‘भूकंप रोधी मॉडल’ से निर्णायक मंडल और मुख्य अतिथि को प्रभावित करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि ने सराहा नवाचार और परिश्रम
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला, मुकेश रेपस्वाल थे। उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता और नवाचार भावना की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आपदा जोखिम न्यूनीकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। निर्णायक मंडल ने पबियाना स्कूल के मॉडल को उत्कृष्ट और व्यावहारिक करार दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
मुख्य अतिथि ने छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके प्रयासों की सराहना की। 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इन प्रतिभाशाली छात्राओं को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में सम्मानित करेंगे। यह सम्मान न केवल पबियाना स्कूल बल्कि पूरे शिक्षा खंड राजगढ़ और जिला सिरमौर के लिए गर्व का क्षण है।
विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत
विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं और उनके मार्गदर्शक शिक्षक दिनेश शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिमाचली नाटी प्रस्तुत की। जिलाधीश सिरमौर प्रियंका वर्मा ने भी फोन कर छात्राओं और शिक्षक को बधाई दी और कहा कि उनके इस प्रयास से सिरमौर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




