HNN / चंबा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया, जिसके चलते व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार जारी है। दरअसल, ग्राम पंचायत डाकघर कोहलड़ी के गांव लिंडीबेही का रहने वाला रमेश कुमार अपनी पत्नी व अन्य लोगों के साथ जंगल में घास काटने गया था।
इस दौरान भालू ने अचानक रमेश पर हमला कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। अपने पति को लहूलुहान देख महिला ने जोर-जोर से चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके चलते जंगल में गए लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बड़ी मुश्किल से व्यक्ति को भालू के चंगुल से छुड़वाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद घायल व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज चम्बा पहुंचाया गया। जैसे ही वन विभाग की टीम को इस बारे में सूचना मिली उन्होंने तुरंत अस्पताल पहुंचकर घायल व्यक्ति और जंगल में गए अन्य लोगों के बयान दर्ज किए। व्यक्ति की हालत पहले से अब स्थिर बताई जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




