Himachalnow / पांवटा साहिब
पुलिस की सूझबूझ से बिछाए जाल में फस गए आरोपी
पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों के साथ एक आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शोकत अली अपने घर/दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। पुलिस अधिकारी की देखरेख में विशेष दस्ता तैयार कर अभियान पर भेजा गया। पुलिस टीम ने दबिश देकर तलाशी ली, जिसमें 1520 नशे के कैप्सूल बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी शोकत अली और उसकी पत्नी शमीना को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला दर्ज और आगामी कार्यवाही
पुलिस ने इस मामले में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।