HNN/ ऊना
जिला ऊना के साथ लगते गांव में एक पड़ोसी युवक द्वारा 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की माँ ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को गई शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि वह रोज की तरह काम करने घर से बाहर गई हुई थी। इस दौरान जब महिला घर वापस आई तो उसने देखा कि उसकी छोटी बेटी घर पर मौजूद नहीं थी। यह देखकर महिला ने अपनी बड़ी बेटी से पूछा की छोटी बेटी कहां है।
जिसके बाद बड़ी बेटी ने बताया कि बहन पड़ोसी के घर गई है। महिला पड़ोसी के घर जाकर अपनी बेटी को वापस ले आई। घर आकर बेटी ने अपनी माँ को अपने साथ घटी सारी घटना के बारे में बताया। इसके बाद महिला तुरंत पुलिस थाना गई और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर पड़ोस के ही 20 वर्षीय युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कर लिया है।