HNN/ नाहन
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में इन दिनों वायरल फीवर और डेंगू से पीड़ित मरीज उपचार के लिए अस्पताल में पहुंच रहे हैं। जिला के परवाणू, नालागढ़ और बद्दी में इन दिनों लोग डेंगू और वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। आलम यह है कि जिला में डेंगू का आंकड़ा 900 के भी ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में अब सिरमौर में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है तथा लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है।
बता दें कि जिला सोलन, सिरमौर का पड़ोसी राज्य है जिसके चलते जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। उधर, मेडिकल कॉलेज नाहन के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों ओपीडी में वायरल फीवर के मरीज आ रहे हैं। रूटीन चैकअप के दौरान इक्का-दुक्का मरीज डेंगू के बीच में आ रहे हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
कहा कि सभी खंड चिकित्सा कार्यालयों को किटे भेजकर लोगों के टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं। आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में डेंगू के मामले नहीं है परंतु फिर भी एहतियात बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।