शनिवार की सुबह पझौता क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पड़िया खड्ड पुल के नजदीक सड़क के किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। स्थानीय नागरिक विकास ने पझौता पुलिस चौकी को इस बारे में सूचित किया।
खबर मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। मृतक की पहचान डम्बर डांगी (उम्र 34 वर्ष) के तौर पर हुई है, जो नेपाल का रहने वाला था और हाल ही में जदोल टपरोली उप-तहसील पझौता के निवासी विकेश कुमार के यहां रह रहा था।
शुरुआती पड़ताल में यह सामने आया है कि डम्बर डांगी 2 मई को अपने घर से धामला गया था, और आज सुबह वह मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल राजगढ़ में पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल, मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





