सड़कों की हालत दयनीय, अस्पतालों में कही पर भी स्टाफ पूरा नहीं -मुसाफिर
HNN / पच्छाद
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए गए कार्यक्रम ” कांग्रेस सदस्यता अभियान” के तहत सोमवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने सेनधार का दौरा किया। इस दौरान जयहर पंचायत में कार्यकताओं की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप्प पडे़ हैं। सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। धरातल पर कोई विकास कार्य नजर नही आ रहे है। सड़कों की हालत दयनीय है। अस्पतालों में कही पर भी पूरा स्टाफ नहीं है।
कार्यालयों को अपग्रेड किया जा रहा है, मगर स्टाफ उपलब्ध नही है। सिर्फ कोरी घोषणायें करके जनता को गुमराह किया जा रहा है। सभी वादे जुमले साबित हुए है, सरकार ने अपना कोई भी वायदा पूरा नही किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाए। जिससे आम आदमी को भी पता चले कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार की किसान विरोधी, नौजवान विरोधी, बागबान विरोधी नीतियों से तंग आकर कांग्रेस में अपनी आस्था प्रगट करते हुये जयहर पंचायत के 40 लोग अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में मिले है। जिसमे पूर्व प्रधान आशा देवी, सुमन, करिश्मा, किरण, मालती, मुकेश, सतीश, होशियार सिंह, वीरेनद्र, भरत सिंह, किशन सिंह ललित, दीपक, विजयपाल, प्रियंका, सीमा,भावना, खुशबू पंवार, शीतल, बिमला देवी, जोगिंदर सिंह, केवल राम, महिंद्र सिंह, नूर सिंह, देवेंद्र सिंह, खुशहाल सिंह, सालिगराम, किशन सिंह, मोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, बाबूराम, जसवंत, प्रेमलता देवी, अनिता देवी, धुलवा देवी, प्रीति, जयगोपाल, ललिता सहित कई लोग भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए।